Pnn/ Faridabad: मदरसा तालीमुल कुरान हककानिया, अमन कॉलोनी बड़खल- फरीदाबाद में जमीयत उलेमा (Jamiat Ulama) जिला फरीदाबाद की मजलिस-ए-आमला की अध्यक्षता मौलाना जमालुद्दीन जिला अध्यक्ष फरीदाबाद, संचालन मौलाना इनामुल हसन कासमी जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा जिला फरीदाबाद, सरपरस्ती हजरत मौलाना अशरफ अली इमाम दिल्ली वाली मस्जिद उपाध्यक्ष हरियाणा पंजाब हिमाचल चंडीगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
इस दौरान मीटिंग को आगे बढ़ाने से पहले मोहम्मद जैद ने कुरान की तिलावत की. मोहम्मद फैज ने नाते रसूल पढ़ी.
मीटिंग में मुख्यरूप से 5 एजेंडे रखे गए, शिक्षा पर जोर, स्कूल-कॉलेजों के बच्चों जो माली हालत से कमजोर हैं उनकी आगे की शिक्षा में जमीयत उलेमा पूरी करवाएगी, मजहबी तालीम मदरसा और मकतब में जाकर मुआयना करके उनकी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जाएगा और वहां किसी प्रकार की साफ-सफाई किसी चीज की सुधार की जरूरत पड़ने पर वहां की मैनेजमेंट से राब्ता करके समाधान करने पर जोर दिया जाएगा, समाज में फैल रही बुराइयां जैसे नशा, जुआ, सट्टा, और धोखाधड़ी आदि के बारे में छोटे-छोटे कार्यक्रम करके लोगों को समझाया जाएगा.
इसी तरह जमीयत उलेमा जिला इकाई की जो अबतक की कारगुजारी रही वह सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सामने रखी गई. इसके अलावा समाज में भाईचारे और सद्भाव बढ़ाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया.
जमीयत के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि जल्द ही हिंदू-मुस्लिम सिख-ईसाई सभी समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर एक बड़ा प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा, जिससे कि आपसी भाईचारे को और मजबूती मिल सके.
इस मौके पर मौलाना अब्दुल सत्तार रब्बानी, कारी हारून रशीद, मौलाना असलम खंदावली, मौलाना अब्दुल रहीम, हाफिज दाऊद, हाफिज अतीक खंदावली, हाफिज हाशिम, मौलाना अब्दुल रहमान, मुफ्ती मोहम्मद आसिफ, मौलाना इरफान आदि कई अन्य जमीयत के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- जमीयत सद्भावना मंच भाईचारा बढ़ाने के लिए करेगी कार्यक्रम: Javed Siddiqui