Post

कन्यादान सबसे बड़ा महादान: रतनपाल चौहान

PNN/ Faridabad: समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार वार्ड-6 रतनपाल चौहान ने कहा कि कन्यादान करना सबसे बड़ा महादान है. एक जरूरतमंद व्यक्ति की बेटी की शादी करके बहुत बड़ा पुण्य कमाया जाता है. बघेल समाज युवा संगठन फरीदाबाद (रजि.) ने छठवां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह करके जरूरतमंदों की बेटियों की शादी का सराहनीय कार्य किया है. रतनपाल चौहान ने विवाह बंधन में बंधे 11 नवदंपतियों को राष्ट्रीय अधिकार मिशन संस्थान की तरफ से कन्यादान देकर आशीर्वाद दिया.

Ratanpal

 

इस मौके पर चौहान ने कहा कि सामाजिक परिवेश में एक-दूसरे की मदद करना हमारी परंपरा में शामिल है. समय-समय पर फरीदाबाद की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं इस तरह के आयोजन करके जरूरतमंदों की मदद करती है, जोकि मानव सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है. हम सभी को अपने आसपास के परिवेश में रहने वाले लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को संसाधनों के अभाव में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
इस दौरान, राष्ट्रीय अधिकार मिशन के राष्ट्रीय चेयरमैन सतपाल भामला, उपाध्यक्ष गोपाल बघेल, महासचिव सुनील बघेल, राष्ट्रीय सचिव महेश पांचाल, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र भाई, गुलशन भाई विधानसभा अध्यक्ष, प्रचारक मंत्री निरंकारी साहब, अजय तोमर, जगदीश बघेल, राजू सिंह आदि कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Dr Ambedkar के बताए मार्ग और सिद्धांतों का अनुसरण करना है: मेहरचंद हरसाना

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique