Post

छठी मैया की कृपा हम सभी पर बनी रहे: मेहरचंद हरसाना

PNN/ Faridabad: छठ पुजा (Chhath Pooja) पूर्वांचल समाज का अटूट श्रद्धा ‘समपर्ण व आस्था का महापर्व है. छठी मैया की कृपा हम सभी पर बनी रहे यही हमारी भगवान सूर्य व छठी मैया से प्रार्थना है. आज भारत ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व कोरोना संकट काल मे जीवन जीविका के जंग मे जुझ रहा है. सभी पुर्वांचल वासी इस अवसर पर अपने आराध्य की अस्तागागामी सूर्य देव को प्रथम अर्ध देकर उनकी आराधना कर रहे है. छठ पर्व हमे अपने जीवन मे निराशा के बीच मे आशा की नई ऊर्जा’ नवचेतना का संचार का संदेश देती है कि जिसका अस्त होता है, उसका उदय निशचित है. कल मै फिर आपके पास आऊँगा’ आप के जीवन में नई संदेश लेकर. उपरोक्त वाक्य वरिष्ठ बसपा नेता एवं समाजसेवी मेहरचंद हरसाना प्रधानजी ने वार्ड-9 में विभिन्न स्थानों पर आयोजित छठ पर्व पर बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित होने के उपरांत कहा.

Harsana

इस विशेष अवसर पर पटेल समाज विकास एवं लोक कल्याण सेवा समिति के प्रधान पिंकू प्रधान, उप-प्रधान जयकरण, नीरज, मंटू, रणजीत, संतोष, मोनू, गजे भड़ाना, किशन, देव, दामोदर यादव, रविंदर, आनंद यादव, अरविंद राय, अशोक राय, सेठी, हृदानंद उपाध्याय, गुड्डू राय सहित अन्य सभी श्रद्धालुओं ने छठ पूजा में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें- MCD चुनाव में AAP की टिकट पाने के लिए प्रत्याशी ऐसे लगा रहे हैं जुगाड़

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique