
Haryana,
Elections/Political,
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जूस पिलाकर बाबा रामकेवल का अनशन कराया समाप्त, जल्द बनेगी सड़क
PNN/ Faridabad: हाडवेयर से प्याली चौक तक की सड़क निर्माण को लेकर 36 दिन से धरने पर बैठे बनशनकारी बाबा रामकेवल और उनके सहयोगियों का अनशन शुक्रवार को हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने समाप्त करवाया.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बनशनकारी बाबा रामकेवल और उनके सहयोगियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाते हुए कहा कि हाडवेयर से प्याली चौक तक की सड़क जल्द बनवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से करीब 6 करोड़ 70 लाख की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क के बनने से बल्लभगढ़ और एनआईटी के लोगों को लाभ मिलेगा. यह सड़क बल्लबगढ़ से ग्रुरुग्राम जाने के लिए बेहतर साबित होगी.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल फरीदाबाद में, यह है पूरे दिन का शेड्यूल