PNN/ Faridabad: हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने आज पंचायती राज प्रणाली के चुनाव (Panchayati Chunao Haryana) का ऐलान कर दिया है. चुनाव दो चरणों होंगे. चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक इसको लेकर रखी गई. इस बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल भी मौजूद थे.
जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर होगे चुनाव, सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होगे चुनाव और आठ अक्टूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी. 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन और 20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की होगी छँटनी, की जाएगी 21 अक्टूबर को वापस लिए जा सकते नॉमिनेशन.
77 हजार ईवीएम का किया प्रबंध, जरूरत है 35 हजार की
हरियाणा में 6220 सरपंचों, 411 जिला परिषद सदस्यो, 61 हजार पंचों और 3081 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव करवाए जाने हैं। इसके लिए आयोग की ओर से करीब 77 हजार ईवीएम का इंतजाम किया गया है। गुजरात से 20 हजार, उत्तर प्रदेश से 5 हजार, हिमाचल प्रदेश से 496 और 52083 ईवीएम भारतीय चुनाव आयोग से हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने ली हैं। 5 हजार ईवीएम हरियाणा की अपनी हैं। चुनाव करवाने को लेकर प्रदेशभर में 14 हजार बूथ बनाए जाएंगे। पंचायत सदस्यों के चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होंगे, जबकि सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव ईवीएम के जरिए करवाए जाने हैं।
यमुनानगर में सबसे अधिक 490 ग्राम पंचायतें
ग्राम पंचायतों की संख्या के नजरिए से देखें तो हरियाणा के यमुनानगर जिले में सबसे अधिक 490 ग्राम पंचायातों के चुनाव होने हैं, जबकि फरीदाबाद में सबसे कम 100 पंचायतें हैं। इसी प्रकार से कुरुक्षेत्र में 403 और अंबाला में 400 पंचायत हैं। इसी प्रकार से हिसार में जिला परिषद के सबसे अधिक 30 सदस्यों जबकि पंचकूला, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 10-10 जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव होंगे।
लगातार लटके चुनाव
पंचायती राज चुनाव में विभिन्न कारणों से विलंब हुआ है फरवरी 2021 में वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो गया था। मार्च के महीने में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी और इस वजह से चुनावों में देरी हो गई इसके साथ ही लंबे समय तक हरियाणा की सीमांत इलाकों में किसान आंदोलन चला । हरियाणा भर में किसान आंदोलन का व्यापक असर नजर आया । खास करके किसान आंदोलन का असर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक देखने को मिला । इसी दौरान अप्रैल 2021 में पंचायती राज प्रणाली चुनाव में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका डाल दी गई । लंबे समय तक मामला अदालत में विचाराधीन रहा और इसी साल 5 मई को हाईकोर्ट ने चुनाव करवाए जाने को लेकर हरी झंडी दे दी ।
जिलावार विवरण:
जिला सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिप सदस्
अंबाला 400 122 15
भिवानी 312 144 22
चरखीदादरी 165 88 11
फरीदाबाद 100 60 10
फतेहाबाद 259 143 18
गुरुग्राम 166 72 10
हिसार 304 217 30
झज्जर 247 137 18
जींद 300 187 25
कैथल 277 153 21
करनाल 395 200 25
कुरुक्षेत्र 403 135 17
महेंद्रगढ़ 343 151 19
नूंह 325 188 25
पलवल 263 134 20
पंचकूला 135 42 10
पानीपत 178 134 17
रेवाड़ी 365 143 18
रोहतक 142 109 14
सिरसा 341 186 24
सोनीपत 318 193 24
यमुनानगर 490 142 18
कुल 6228 3080 411