Post

होली पर्व मनाते समय इन… बातों का रखें ध्यान: मेहरचंद हरसाना

PNN/ Faridabad: रंगों का त्योहार, होली पूरे देश में उत्साह से मनाया जाता है. रंगों की धूम और पकवानों की सुगंध इस पर्व को और खास बना देती है लेकिन त्योहार की मस्ती में हम कई बार सेहत को अनदेखा कर देते हैं. जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सेहत को नजरअंदाज न करें ताकि त्योहार का तो भरपूर मजा ले सकें और उसके बाद भी फिट रहें. उक्त वाक्य वरिष्ठ बसपा नेता एवं समाजसेवी वार्ड-9, मेहरचंद हरसाना ने समस्त क्षेत्रवासियों व प्रदेशवासियों को होली की बधाई देने के उपरांत कहा.

मेहरचंद हरसाना ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि होली का पावन पर्व हम सभी को भेदभाव भुलाकर आपसी सौहार्द्र एवं सद्भाव के वातावरण को बनाए रखने का संदेश देता है. उन्होंने COVID-19 एहतियात का पालन करते हुए होली पर्व अपने घरों में ही मनाने की अपील की है. हरसाना ने कहा कि होली का सांस्कृतिक महत्व मधु से है. यह पर्व एक ऐसा प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश रचता है, जो मधुमय व रसमय होता है. ऋग्वेद के अनुसार होली का अर्थ संचय से जुटाई गई मिठास से है. होली का पर्व असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की तथा नास्तिकता पर आस्तिकता की विजय की घोषणा करता है. यह पर्व हमें राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है.

यह भी पढ़ें- अवैध कॉलोनियों में सरकार की तरफ से मिलेंगी ये सुविधाएं

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique