Post

PM गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद बढ़ी, मार्च तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन

PNN/ Faridabad: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (Pm Gareeb Kalyan Ann Yojana) की मियाद मोदी सरकार ने बढ़ा दी है. अब अगले साल मार्च तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसपर कुल 53344 करोड़ रुपए खर्च आएगा. इस योजना से क़रीब 80 करोड़ लोगों को फ़ायदा मिलता रहेगा. अबतक 600 लाख मीट्रिक टन स्वीकृत किया जा चुका है. कुल मिलाकर इसपर 2.6 लाख करोड़ रुपए खर्च होगा.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए एक बिल को भी मंजूरी दी है. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को देश के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि एमएसपी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पंजाब में AAP की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेगा ₹1000 प्रति माह: केजरीवाल

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique