Post

PNB फरीदाबाद कार्यालय में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन

PNN/Faridabad: पंजाब नेशनल बैंक फरीदाबाद (PNB Bank) मंडल कार्यालय में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन 11-मार्च-2022 को किया गया. उक्त शिविर की अध्यक्षता अंचल कार्यालय गुरुग्राम के उप-मंडल प्रबंधक एच.के भूटानी एवं मंडल प्रमुख फरीदाबाद वंदना पांडे द्वारा किया गया. मंडल शाखा प्रमुख रणविजय सिंह ने शिविर का संचालन किया.
उप-मंडल प्रबंधक ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि बैंक की ओर से एकमुश्त समझौता योजना के तहत बैंक धारकों को ब्याज माफी का लाभ दिया गया. महा ऋण मुक्ति शिविर में 46 एनपीए खाताधारकों ने भाग लिया, जिसमें से 19 खाताधारकों के आवेदनों को एकमुश्त समझौता के तहत ऋण निवारण स्वीकृति पत्र दिया गया. जिसका कुल बकाया राशि लगभग 9 करोड़ है. इस मौके पर कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले की यह है लेटेस्ट अपडेट, सबकुछ जाने एक क्लिक में

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique