Post

साईनाथ सेवा-मई परिवार ने बीके अस्पताल के गेट पर लगाया लंगर

PNN/ Faridabad: साईनाथ सेवा-मई परिवार ने आज जिला सिविल अस्पताल (बी.के अस्पताल) के मुख्य गेट के सामने लंगर लगाकर गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया. इस नि:शुल्क लंगर का लगभग सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया.

साईनाथ सेवा-मई परिवार की संचालिका शमा गोला ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि वह (शमा गोला) और उनकी सहयोगीयों द्वारा लोगों को नि:शुल्क दाल रोटी और फल वितरित किया गया.

शमा गोला ने आगे बताया कि उनकी संस्था जरूरतमंदों के लिए कार्य करती है, जिसकी शुरुआत 20 मई 2019 से प्रत्येक गुरुवार को यह सेवा शुरू की गई थी. लेकिन धीरे धीरे उनका परिवार बढ़ गया, सहयोगी बढ़ गए और जरूरतमंदों को देने वाली उनकी सेवाएं भी बढ़ती गई. शमा गोला ने कहा कि जरूरतमंदों की जरूरत को देखते हुए उन्होंने अब अपनी सेवाओं को गुरुवार के अलावा मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक बढ़ा दिया गया है. और अब साईनाथ सेवा-मई परिवार शहर के कई हिस्सों में जरूरतमंद लोगों, स्लम एरिया के बच्चों, वृद्धजनों, रिक्शा पुलर आदि की निस्वार्थ सेवा कर रही  है.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique