
Pnn/ Faridabad: NIT-86 विधानसभा, वार्ड-9 के गाजीपुर निवासी, सतीश चंदीला ने गाजीपुर बाउंड्री में सड़क के बीचों-बीच बिजली के पोल को साइड में शिफ्ट कराया. इससे स्थानीय लोगों को न सिर्फ आने-जाने की सहूलियत मिली बल्कि हादसे से भी निजात मिल गया. सतीश चंदीला के इस समस्या का निदान करने से लोगों ने उनका (सतीश चंदीला) का आभार व्यक्त किया.
स्थानी लोगों ने इस मौके पर pnn से बात करते हुए बताया कि सड़क के बीच में खंबा होने से लोगों की गाड़ियां ना तो उनके घर तक पहुंचती थी और तो और पानी की गाड़ी, कूड़ा गाड़ी और रिहायसी कार्यों के लिए आने वाले मटेरियल की गाड़ी आदि कुछ भी कॉलोनी में नहीं पहुंच पाती थी. लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन सतीश चंदीला ने लोगों की समस्या को समझा और संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत कराकर समस्या का हमेशा के लिए समाधान करा दिया.
इतना ही नहीं सतीश चंदीला अपने वार्ड में लोगों के बीच जाकर जन समस्या रहे हैं और उन्हें समाधान करने का प्रयत्न करते हैं. सतीश चंदीला सीवर की सफाई कराकर स्थानीय लोगों को समस्या से निजात दिलाया. सतीश चंदीला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि लोगों को किसी तरह की समस्या है तो उनके निवास पर उनसे संपर्क कर आपसी सहमति से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
