
मेहरचंद हरसाना ने जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में जा कर लिया आशीर्वाद
PNN/ Faridabad: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों ने देशभर के कृष्ण मंदिरों में मध्यरात्रि समारोह में हिस्सा लिया. फरीदाबाद में भक्तों को ‘हरे राम हरे कृष्ण’ की धुन पर नाचते हुए देखा गया. इसी कड़ी में वार्ड-9 से आम आदमी पार्टी (AAP) नेता एवं समाजसेवी मेहरचंद हरसाना (Meharchand Harsana) ने वार्ड के विभिन्न मंदिरों में जाकर श्रद्धालुओं का हौसला अफजाई किया और आशीर्वाद लिया.
0
मेहरचंद हरसाना ने सभी को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए. मेहरचंद हरसाना ने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि मुरली मनोहर, बाल गोपाल, कान्हा, रास बिहारी और न जाने कितने नाम और उनकी उतनी ही लीलाएं, भगवान कृष्ण की यही तो महिमा है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति संसार के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली है. भगवान के तमाम स्वरूपों के साथ उनके चरण कमल की अपनी अलग महिमा है. भगवान कृष्ण के चरणों में सारा संसार बसा हुआ है.
हरसाना ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन कष्टों मुसीबतों विघ्नों से भरा रहा. जन्म से पहले ही माता-पिता को कारावास फिर पूतना का विषपान अघासुर बकासुर धेनुकासुर षट्कासुर जैसे अनेकानेक असुरों का सामना किये. भक्तों की प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए भगवान स्वयं अपनी प्रतिज्ञा तोड़ देते हैं यह भीष्म पितामह के प्रसंग से पता चलता है. अपने प्यारे भक्तों को सुख पहुंचाने के लिए रनछोर भी कहाये अंत में युद्घ के मैदान में भी दिव्य गीता के ज्ञान को प्रकट किया जिसे सारी दुनिया कभी नहीं भुला सकती. इस मौके पर मंगतराम भड़ाना, आनंद यादव और सभी भगतजन प्रोग्राम में मौजूद रहे.
