PNN/ Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-गोरखनाथ एरिया निवासी चौधरी कैफुलवरा (Chaudhary Kaifulvara) को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी (Uttar Pradesh Urdu Academy) का अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसके साथ ही ऊर्दू अकादमी की कार्यकारिणी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 12 सदस्य भी बनाए गए हैं. कैफुलवरा को राज्य में कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त होगा. उनकी नियुक्ति से गोरखपुर के लोगों में खुशी है, और क्षेत्र के लोग बधाई देने उनके निवास स्थान पर पहुंच रहे हैं.
मौलाना मुहम्मद इब्राहिम कासमी, प्रवक्ता- मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश ने भी आज चौधरी कैफुलवरा को उर्दू अकादमी, उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका जोरदार इस्तक़बाल किया. चौधरी कैफुलवरा को अकादमी का अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहम्मद इब्राहिम कासमी ने PNN से बात कर उम्मीद जताते हुए कहा कि वह (चौधरी कैफुलवरा) संस्था के जरिये उर्दू के विकास के लिये हर मुमकिन कोशिश करेंगे.
CM योगी से कैफुलवरा का है करीबी नाता
गोरखपुर के चौधरी कैफुलवरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी नजदीक हैं. सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर मुस्लिम समाज के लोगों को समझाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने कैफुलवरा से ही संपर्क किया था. तब कैफुर वरा ने मुस्लिम समाज में जागरुकता अभियान चलाया था.
यह भी पढ़ें- योगी जी नकहा डूब रहा है लोगों को बचाएं