PNN/ Faridabad: विश्व प्रसिद्ध सुराजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेले में हरियणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार सूरजकुंड एवं क्राफ्ट मेले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्टोल को 20 हजार से अधिक लोगों ने देखा है जो कि बेहद उत्साहित करने वाला है. उन्होंने कहा कि पलवल और मेवात के 27 कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षु बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की कलाकृतियां चंगेरी जूट के बैग, सूट, हाथ से नक्काशी की हुई साड़ियां, हस्तशिल्प बेड शीट, रंगीन मोमबत्तियां, कुशन व अन्य सामान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा लगाई गई स्टाल में मौजूद है. उन्होंने कहा कि मेरे पद ग्रहण करने के बाद लगातार दूसरे वर्ष यह स्टॉल लगाई जा रही है हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्टॉल से न केवल पूरे हरियाणा में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपलब्धियों गतिविधियों व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार हो रहा है बल्कि पूरे देश और पूरे विश्व में इसका प्रचार-प्रसार हो रहा है. कृष्ण ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का बजट मेरे कार्यकाल से पूर्व 10 करोड रुपए तक था जो कि बढ़कर इस वर्ष के बजट में 25 करोड़ रुपए होने की प्रबल संभावना है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास हो रहे हैं. इनमें से 10 करोड रुपए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को स्वीकृत हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेरे मानद महासचिव के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से लेकर अब तक लगभग 2 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ के लगभग अनुदान गैर सरकारी स्रोतों यानी आम लोगों की भागीदारी और विभिन्न प्राइवेट कंपनियों से दान स्वरूप प्राप्त किया गया है। सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट सोशल डिफेंस के तत्वाधान में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा नशा मुक्ति पर लगाम के लिए आउटरीच एंड ड्रॉप सेंटर 2 सिरसा में एवं 1 गुरुग्राम में शुरू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के फिट संस्थान घोषित होने के बाद विभिन्न ग्राम पंचायतें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का सहयोग करेंगी. दूध दही के लिए लोकप्रिय हरियाणा प्रदेश में बढ़ता नशा बड़ी चिंता का विषय है और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अब बढ़ते नशों को रोकने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना को लेकर लगातार प्रयासरत है और जल्द इस में सकारात्मक सफलता मिलने की भी उम्मीद है. इस अवसर पर लेडी मानद महासचिव श्रीमती निर्मल ढुल जी, मण्डल बाल कल्याण अधिकारी खुशविन्दर यादव, नोडल अधिकारी मेला कमलेश शास्त्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, सुंदर लाल खत्री, ओमप्रकाश और जनसूचना अधिकारी प्रदीप दलाल समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.