ICSI Faridabad द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन, मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री विपुल गोयल
Pnn/Faridabad: ICSI के NIRC का फ़रीदाबाद चैप्टर छात्र माह जुलाई-2023 मना रहा है. इसी कड़ी में 22 जुलाई-2023 को फ़ेरवेंट क्रिकेट ग्राउंड फ़रीदाबाद में ICSI और ICMAI के सदस्यों और छात्रों के साथ T-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर विपुल गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. जिनको फरीदाबाद चैप्टर के चेयरमैन सीएस कपिल डुडेजा, अन्य सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. उन्होंने दोनों टीमों को संबोधित किया और खिलाड़ियों को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. विपुल गोयल ने कहा कि विजेता वही होगा जो लगन से खेलेगा और जो चला गया वह दोबारा खेलेगा और अगली बार विजेता होगा. गोयल ने यह भी कहा कि खेल फिटनेस का स्रोत है और हर किसी को खुद को फिट रखने के लिए कम से कम एक खेल गतिविधि का हिस्सा बनना होगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अच्छा खेला.
विपुल गोयल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. सीएस कपिल डुडेजा, अध्यक्ष और सीएमए अनिल ठाकुर, सचिव फरीदाबाद आईसीएमएआई ने मुख्य अतिथि, मैच में सदस्यों और छात्रों को धन्यवाद दिया. सीएस कपिल डुडेजा ने कहा कि भविष्य में भी हमारा चैप्टर बड़े पैमाने पर सदस्यों और छात्रों की बेहतरी के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करेगा.