Post

फरवरी माह तक करा लिए जाएंगे पंचायती चुनाव: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला

PNN India: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) फरवरी महीने तक करवा लिए जाएंगे. सरकार द्वारा पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के नौजवानों के रोजगार संबंधी 75 प्रतिशत आरक्षण और पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी को पंचायत चुनावों में 8 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे महत्वपूर्ण बिल राज्यपाल को भेजे गए हैं. जैसे ही यह बिल राज्यपाल महोदय से पारित होकर सरकार के पास आएंगे, वैसे ही राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत चुनाव के संबंध में पत्र लिख दिया जाएगा. इसके साथ दुष्यंत चौटाला ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि हरियाणा में फिलहाल लॉकडाउन (Lockdown) की जरूरत नहीं है बल्कि सख्ती और सावधानी रखना अहम है.

यह भी पढ़ें-

भाजपा और जजपा मिलकर लड़ेंगे नगर निगम चुनाव: CM मनोहर लाल

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique