
PNN/ Faridabad:पर्वतीय कॉलोनी स्थित हैप्पी डेज प्ले स्कूल में मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने सादे कागज पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कई चित्र बनाए.
छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा चित्र बनाने का प्रयास काफी सराहनीय रहा और उनके प्रयासों पर शिक्षकों ने बच्चों की हौसला आफजाई किया. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर पंकज तिवारी ने कहा कि स्कूल में भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में नयी चीज़ के बारे में सिखने की ललक होती है. बच्चे अपने नन्हे हाथों से न सिर्फ चित्रकारी करते हैं बल्कि विषय-वस्तु के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं. तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित किया जाना चाहिए जिससे की बच्चों में और बौद्धिक विकास हो.
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्कूल की अोर कलर पेंसिल, टॉफी एवं बिस्किट दिया गया. कार्यक्रम को आयोजित कराने में स्कूल की स्टाफ वैशाली, अंशु दीपा और राजकुमारी का अहम रोल रहा.
