Post

मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व का आयोजन, बच्चों ने उठाया लुत्फ

PNN/ Faridabad: डबुआ स्थित मेथोडिस्ट चर्च में फादर जॉर्ज सी मसीह की अध्यक्षता में क्रिसमस मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लॉज बने नजर आए और बहुत मनमोहक लग रहे थे। सुंदर क्रिसमस ट्री से प्रांगण सजाया गया। फादर जॉर्ज सी मसीह ने सभी बच्चों को टाॅफियां बांटी।


इस मौके पर फादर जॉर्ज सी मसीह ने बताया कि प्रभु यीशु ने अपना जीवन मानवता की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के आदर्शों को अपनानकर मानव अपने जन्म के ध्येय को पा सकता है। फादर ने बच्चों से कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें एकता प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार परमात्मा के प्रेम समर्पण का प्रतीक है। प्रभु यीशू की तरह हमें भी मानवता की सेवा को अपना धर्म समझना चाहिए। यह त्योहार प्रेम बांटने का संदेश देता है।


बच्चों ने सांता क्लॉज के परिधानों में सजकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने नए साल को लेकर सुंदर क्रिसमस कार्ड बनाए।
इस मौके पर जैम्स मसीह, रोशन मसीह, प्रिंस मसीह, जॉम्सन मसीह, राहुल मसीह, रोकी मसीह, शमूएल मसीह, भगवान, मुकेश कुमार, विनीत और विनय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique