Post

पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने किया जागरुकता सेमिनार का आयोजन

PNN/Faridabad: पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने जागरूक रहे-सतर्क रहे अभियान के तहत आज होम क्रेडिट इंडिया के सहयोग से फरीदाबाद जिले में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को साईबर अपराध के प्रति जागरूक करने को लेकर सेमिनार का आयोजित किया।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने दीप प्रज्वलित और रिब्बन काट कर जागरूक सेमिनार की शुरूआत की।

इस अवसर पर होम क्रेडिट की तरफ से सुरक्षा प्रमुख मनीष कौशिक एवं डीसीपी विक्रम कपूर, एसीपी, शाकिर हुसैन, आत्माराम, राधेश्याम, बलबीर, गजेन्द्र एवं सभी एसएचओ, इन्चार्ज साईबर क्राईम, एवं अनुसंधान अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त ने सेमिनार की शरूआत करते हुए कहा कि पुलिस के सामने दो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं एक तो क्रडिट कार्ड से संबंधित धौखाधड़ी एवं दूसरी सोशल मिडिया पर अभद्र कमेंट, इसलिए पुलिस के अनुसंधान अधिकारियों को इस सेमिनार के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि अनुसंधान अधिकारी को अनुसंधान में इसकी मदद मिल सके और आम जनता को भी इस बारे में जागरूक कर सकें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के वक्त में अनुसंधान अधिकारी को हाईटेक होना चाहिए ताकि उन्हे अनुसंधान में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े, आजकल साइबर हमले, वेज जैकिंग, आॅनलाईन डेटा की चोरी, वायरस प्रसार आदि जैसी समस्याओं से
निपटने के लिए प्रोजेक्ट जागरूक एक बहुत ही अच्छी पहल है।

होम क्रडिट इंडिया के सुरक्षा प्रमुख मनीष कौशिक ने कहा कि हमें इस पहल के लिए फरीदाबाद पुलिस के साथ साझीदारी कर बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है की जो लोग बैंकिंग करते है उनको एक सुरक्षित प्लेटफोम दिया जाए।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि जागरूक सेमिनार में पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को टेक्निकल तरीके से अनुसंधान करने की भी ट्रेनिंग दी गई है और बताया गया है कि किस-किस प्रकार हैकर साइबर अपराध करते है और उनसे कैसे निपटा जा सकता है। पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा है कि यह जागरुकता आभियान जोन लेवल पर भी चलाया जायेगा।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique