Post

मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद नई सरकार की गठन प्रक्रिया शुरू

PNN/Faridabad: मध्य प्रदेश में चुनाव होने के बाद नई सरकार की गठन प्रक्रिया शुरू होने को है, जिसके पूरा होते ही एक आदेश जारी होगा और सभी निगम, मंडल और प्राधिकरणों को भंग कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में 60 से ज्यादा निगम, मंडल तथा प्राधिकरण हैं। इनके अध्यक्षों, उपाध्यक्षों की नियुक्ति शासन करता है। सामान्य तौर पर जो पार्टी सत्ता में होती है, उनके प्रभावशाली नेताओं की नियुक्ति इन पदों पर की जाती है। अब नई सरकार अपने मन मुताबिक इन पर अपने नेताओं की नियुक्ति करेगी। 

वहीं चुनाव परिणाम के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। अभी तक केवल मप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बाबूसिंह और राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने ही अपने पद से इस्तीफा दिया है।

वहीं दूसरी ओर निगम, मंडलों और प्राधिकरणों से केवल दो ने ही इस्तीफा दिया है। वहीं अभी मप्र खनिज निगम के अध्यक्ष शिव चौबे, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम अध्यक्ष माधव सिंह दांगी, राज्य सहकारी विपणन संघ अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, मप्र असंगठित कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ओम यादव, मप्र पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह, मप्र मदरसा बोर्ड अध्यक्ष सैयद इमामुद्दीन, मप्र स्टेल सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन अध्यक्ष डॉ. हितेष वाजपेयी, मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, मप्र राज्य पशुधन एवं कुक्कुट बोर्ड अध्यक्ष मुंशीलाल, मप्र राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी, मप्र पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक वित्त निगम अध्यक्ष प्रदीप पटेल, मप्र स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन अध्यक्ष रामकिशन चौहान और मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसौदिया ने अपना पद नहीं छोड़ा है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique