
द येलो कैप्स ने यूनाइटेड इलेवन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
PNN/ Faridabad: कराहना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए करहाना चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में द येलो कैप्स ने यूनाइटेड इलेवन को 38 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टॉस येलो कैप्स के कप्तान आशीष ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए एक अच्छी साझेदारी की. उसके बाद सभी प्लेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें शैंकी ने 23 बॉल में 42 रन जबकि गौरव अग्रवाल ने 48 रन, मुकेश नेगी ने 28 रन, हिमांशु ने 26 रन और वैभव ने 23 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए विनोद कौल ने 3 विकेट, संजय कौल ने 1 विकेट और अंकित काला ने 1 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी यूनाइटेड इलेवन की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ खेलते हुए पहले 5 ओवर में 50 रन की साझेदारी की मगर उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. जिसमें सर्वाधिक रन विनोद कौल ने 55 रन, मुकुल रावल ने 22 रन, दीपक ने 19 रन, सुहास कौल ने 18 रन और सलमान अंसारी ने 16 रन की पारी खेले. गेंदबाज़ी करते हुए आशीष ने 2 विकेट, दिनेश और शैंकी ने 1-1 विकेट अपने नाम की. शैंकी के हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि विनोद कौल को फाइटर ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें- भाव्या कक्कर के हरफनमौला खेल से RPCA जीता
