
कारपोरेट मैच में WCL स्पोर्ट्स क्लब की हुई 7 विकेट से जीत
PNN/ Faridabad: 14th रविंद्र फागना संडे कारपोरेट मैच पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर डब्ल्यूसीएल स्पोर्ट्स क्लब और जीएफ इलेवन के बीच खेले गए मैच में डब्ल्यूसीएल स्पोर्ट्स ने 7 विकेट से जीता मैच. जीएफ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज जितेंद्र ने 50 रन, सुमित सिंह ने 23 रन और मोहसीन सैफी ने 12 रन बनाए. वहीं डब्ल्यूसीएल स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अग्नेश सूर्या ने 4 विकेट, नितिन सिंह और सुमित अब्बी ने 2-2 विकेट, संजय भाटिया और वसीम राजा ने 1-1 विकेट लिए.
डब्ल्यूसीएल स्पोर्ट्स क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिया. बल्लेबाज अग्नेश सूर्या ने 41 रन, सुमित अब्बी ने 29 रन और वसीम राजा ने 28 रन बनाए. जी एफ इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिंकू ने 2 विकेट और सचिन ने 1 विकेट लिए. अंत में धर्मेंद्र फागना (पूर्व रणजी खिलाड़ी) के द्वारा अग्नेश सूर्या को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
DC ने 2 नवंबर से स्कूल खोलने के साथ जारी की यह गाइडलाइन
