
दक्ष की धारीदार गेंदबाजी से वाईसीए शाहाबाद को 10 विकेट से मिली जीत
PNN/ Faridabad: 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में वाईसीए शाहाबाद ने एलबी शास्त्री कोचिंग सेंटर टीम को 10 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. एलबी शास्त्री कोचिंग सेंटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट पर 129 रन बनाए. बल्लेबाज राहुल सूद ने 54 रन, रूबल ने 20 रन और विकास ने 19 रन बनाए. वाईसीए शाहाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए दक्ष ने 5 विकेट, विश्वास सरोहा ने 3 विकेट, निहाल और धर्मवीर ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईसीए शाहाबाद ने 9 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 134 बनाकर लक्ष्य हासिल किया. बल्लेबाज निहाल ने 68 रन और राजगुरु ने 50 रन बनाए. लाखन एंपायर ने मैन ऑफ द मैच दक्ष को दिया. दक्ष ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- द येलो कैप्स ने यूनाइटेड इलेवन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
