Site icon PNN

यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted

PNN/ Faridabad: कोरोनाकाल की मार झेल रहे शिक्षण संस्थानों ने बच्चों के भविष्य का फिक्र करते हुए, शासन-प्रशासन को लगातार जगाने की कोशिश कर रहे हैं. सर पर बोर्ड परीक्षा ऊपर से बच्चों की अभी तक बोर्ड फॉर्म ना भरा जाना, शिक्षण संस्थानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

इसी कड़ी में यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नंदराम पाहिल व जनरल सेक्रेटरी राजेश मदान ने आज जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर से मुलाकात कर उन्हें शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग किया गया कि बोर्ड क्लासेस के छात्रों की डाउट क्लासेस शुरू करने, अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की एक्सटेंशन के बारे में निवेदन किया गया ताकि छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरे जा सकें.

नंदराम पाहिल ने ज्ञापन के माध्यम से आगाह करते हुए यह भी कहा है कि प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन क्लासेज दे रहे हैं, परंतु बहुत से गरीब और असमर्थ छात्रों के पास लैपटॉप व स्मार्टफोन नहीं है, जिससे ऐसे छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा लेने में असुविधा हो रही है और इन छात्रों को परीक्षा में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने प्राइवेट स्कूल के बिजली की वास्तविक बिलों के भेजने की भी पैरवी की.

यह भी पढ़ें-

ऑनलाइन हेल्पडेस्क के माध्यम से करेंगे छात्रों की हर संभव मदद: कृष्ण अत्री

Sharing Is Caring
Exit mobile version