Site icon PNN

CM Arvind Kejriwal कोरोना पॉजिटिव, पिछले 5 दिनों में इन जगहों पर गए थे

CM Arvind Kejriwal Corona Positive

PNN/ Faridabad: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal Corona Positive) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. फिलहाल केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.’

पिछले पांच दिनों में कहां-कहां गए अरविंद केजरीवाल

1. तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की
2. दो जनवरी को लखनऊ में जनसभा की
3. एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे
4. 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए
5. 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा थे

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आज सुबह 11 बजे डीडीएमए की बैठक भी है. इसमें कोरोना के हालातों पर समीक्षा की जाएगी. दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसमें टोटल कर्फ्यू जैसी पाबंदियां होती हैं. फिलहाल राजधानी में GRAP की येलो अलर्ट है.

दिल्ली में यूं बढ़ता गया कोरोना का ग्राफ
दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए और अब 3 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई है.

यह भी पढ़ें- Breaking News: फरीदाबाद सहित इन जिलों में मिनी लॉकडाउन, कल से यह सबकुछ बंद |Mini Lockdown

Sharing Is Caring
Exit mobile version