Breaking News: फरीदाबाद सहित इन जिलों में मिनी लॉकडाउन, कल से यह सबकुछ बंद |Mini Lockdown
PNN/ Faridabad: हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनज़र पॉंच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, जिम इत्यादि को बंद (Mini Lockdown) करने के आदेश किए है. कार्यालयों में 50% हाज़िरी के साथ काम करेंगे, 12 जनवरी तक बढ़ाई गई है.
हरियाणा में महामारी सुरक्षा अलर्ट 2 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए एडवाइजरी जारी किया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला और पंचकूला में रहेगी यह शर्तें लागू.
उक्त जिलों में सभी सिनेमाघर बंद मार्केट और मॉल्स 5:00 बजे तक खुले रहेंगे. खिलाड़ियों के अलावा अन्य किसी के लिए स्विमिंग पूल बंद. बार और रेस्टोरेंट में 50 फ़ीसदी तक सीटिंग कैपेसिटी इजाजत होगी. जरूरी वस्तुओं सहित ऑफिसों में कर्मचारियों की 50 फ़ीसदी हाजिरी की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ निगम चुनाव में AAP का डंका, भाजपा मेयर हारे, कांग्रेस-अकाली भी पिछड़े