
PNN/ Faridabad: तिगांव क्षेत्र की सूर्या विहार कॉलोनी फेस-I में विधायक राजेश नागर (MLA Rajesh Nagar) पार्क जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया और उन्हें फूल-माला एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि मैं कोई नेता नहीं बल्कि आपका साथी, भाई हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जबतक आपके विकास के संपूर्ण कार्य नहीं हो जाते, तबतक मैं आराम से नहीं बैठूंगा। विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास करवा रहे हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भी उन्होंने विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर ग्रांट दी है। इसलिए कहीं भी कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
विधायक ने वोट की ताकत से विधानसभा पहुंचाने पर लोगों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे जो वोट की ताकत दी है जिसका सदुपयोग करते हुए मैं क्षेत्र का विकास करूंगा। नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर चलने वाली सरकार है। इस सरकार में सबका विकास होगा, यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, कमल तंवर, बृजेश ठाकुर, सतपाल सिंह, लोकेश बैंसला, सुमंत चंदेल, उत्कर्ष गर्ग, जेपी गौड, विनेश नंबरदार, प्रदीप त्रिपाठी, अमरिन्द्र सिंह, हितेश पलटा, शंकर ठाकुर, सुरेंद्र बैंसला, अमित भाटी, भूपेंद्र चौधरी, रविन्द्र पत्रवाल, सतीश श्रीवास्तव सहित सूर्या विहार फेस-I आरडब्ल्यूए के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Breaking News: फरीदाबाद सहित इन जिलों में मिनी लॉकडाउन, कल से यह सबकुछ बंद |Mini Lockdown
