Site icon PNN

मेहरचंद हरसाना ईद की मुबारकबाद देकर कहा, मेरी ख़ुदा से दुआ है…

Meharchand wished Eid

PNN/ Faridabad: देशभर में ईद-उल-फितर (Eid) का त्योहार शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया. पारंपरिक तरीके से सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इसके लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग शहरों में विशेष प्रबंध किए गए थे. इसी कड़ी में फरीदाबाद वार्ड-9 के आम आदमी पार्टी (AAP) के भावी पार्षद उम्मीदवार एवं समाजसेवी मेहरचंद हरसाना ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. मेहरचंद हरसाना ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है ‘तमाम अहल-ए-वतन को ईद की ढेरों मुबारकबाद. इस पर्व की ख़ूबसूरती देखिए- सबसे गले मिलने में कोई तफ़रीक़ नहीं, बंधुत्व का सबक़, क़ौमी एकता का पैग़ाम. मेरी ख़ुदा से दुआ है कि ये रिवायत और भी मज़बूत हो, हमेशा क़ायम रहे.’


दरअसल, मेहरचंद हरसाना गाजीपुर स्थित मस्जिद में जाकर तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर उनके साथ गले लगकर ईद की मुबारकबाद दिया और लोगों के साथ सेवइयां भी खाए.
हरसाना ने यह भी कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे और सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है. आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें.’

यह भी पढ़ें- KMC Hospital में लोगों ने नेत्र जांच के साथ इन सुविधाओं का भी उठाया लाभ

Sharing Is Caring
Exit mobile version