PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (RPCA) और क्रोइरे क्रिकेट क्लब के बीच सोहना स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर 40 40 ओवर का खेला गया. जिसमें रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने क्रोइरे क्रिकेट क्लब को 32 रन से हराया.
क्रोइरे क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 10 विकेट पर 158 रन बनाई. टीम के बल्लेबाज यश कौशिक ने 46 रन, वंश ने 19 रन, कुणाल कौशिक ने 17 रन और वाइस ने 15 रन बनाए. क्रोइरे क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए भव्या शर्मा ने 4 विकेट, शौर्य ने 2 विकेट, कुणाल और सौजस व संतोष ने 1-1 विकेट ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रोइरे क्रिकेट क्लब ने 33.5 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा.
बल्लेबाज पार्थ ने 32 रन, अर्व ने 25 रन और आर्यन ने 14 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 3 विकेट, मोहम्मद, समीर खान, जतिन ने 2-2 विकेट और आशीष ने 1 विकेट ली. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवराज सिंह को दिया गया.
यह भी पढ़ें- मृदुल ले लिया सबसे अधिक रन, प्रैक्टिस मैच में RPCA को मिली 109 रन से जीत