
PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (RPCA)-पाली के मैदान पर रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी और आर.के क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 109 रन से आर.के क्रिकेट एकेडमी को करारी हार दीया. यह मैच 40-40 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन बनाए. बल्लेबाज मृदुल ने 65 रन, वसीह ने 36 रन और सागर ने 30 रन बनाए. आर.के क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए उदय नाहर ने 3 विकेट, मोहम्मद अयान ने 2 विकेट, शिव रत्न ने 1 विकेट ली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए आर.के क्रिकेट एकेडमी ने 37.1 ओवर में 10 विकेट में 132 रन बनाकर मैच हार गई. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांश ने 34 रन, करण ने 11 रन और यश ने 10 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए जतिन अग्रवाल ने 3 विकेट, मयंक, वंशज भाटिया ने 2-2 विकेट ली. प्रथम और मोहम्मद शानिब ने 1-1 विकेट ली. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मृदुल को दिया गया.
यह भी पढ़ें- प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. सुशील कुमार तोमर YMCA के नए कुलपति
