भावखेड़ी के पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन: अशोक वाल्मिकी
PNN/ Faridabad: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 25 सितंबर को शौच करने को लेकर पीट-पीटकर हत्या कि मामले में दोषियों को सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याय एवं सहायता अनुदान दिलाने के लिए आज शिवपुरी मध्य प्रदेश में गंगा राम घोषरे, सदस्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सहित अशोक बाल्मीकि, अनंत सरकार पूर्व आयोग सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष सफाई कर्मचारी महासंघ मध्य प्रदेश,भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मो. जावेद अली एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ, धौज फरीदाबाद, भाजपा नेत्री लक्ष्मी डंडोतिया, भारतीय बौद्ध संघ की राष्ट्रीय सचिव, माधव प्रसाद, आयोग केंद्रीय सचिव, अशोक खरे आदि ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान कई और संगठनों के पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहे.
मीडिया के माध्यम से उक्त सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चों की हत्या निंदनीय है. यह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने के साथ ही पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की गई है. उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता राशि मुहैया कराए जाए.
अध्यक्ष अशोक वाल्मिकी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को 10-10 एकड़ जमीन देने के साथ ही पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने की भी मांग की गई. वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष ने मांगे न माने जाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी.
गौरतलब है की शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में पंचायत भवन के सामने शौच कर रहे 11 और 12 वर्षीय दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपियों हाकिम यादव और रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.