PNN/ Faridabad: अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी सतबीर मान ने बताया की हरियाणा सरकार ने मनोज ज्योति सोलर होम लाइटिंग सिस्टम लगभग 70% अनुदान पर लोगों को देने की योजना लागू की है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सोलर होम सिस्टम की कीमत 22500 रुपए है, जिस पर सरकार द्वारा 15000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा तथा लाभार्थी को केवल 7500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाना होगा उन्होंने बताया कि मनोज ज्योति योजना में 150 वाट का सोलर पैनल, 80 एएच की बैटरी, 25 वाट का डीसी सोलर पंखा व तीन एलईडी लाइटें दी जा गई है इसके अलावा किसानों को सोलर ट्यूबवेल भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान सोलर ट्यूबेल प्राप्त करने के लिए हरियाणा सरकार की वेबसाइट सरलहरियाणा डॉट जीओवी डॉट ईन (www.saralharyana.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 3, 5,7. 5 से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा ट्यूबेल पर किसानों को 75% अनुदान देने की योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद के कमरा नंबर 403 में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
“परिवार पहचान पत्र” में ऐसे स्वयं दर्ज करें फैमिली डाटा, मिलेगा सरकारी लाभ