PNN/ Faridabad: 17th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग मैच में ईईटीएफएमएस ने फ़रीदाबाद वारियर्स को 75 रन से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. फ़रीदाबाद वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया. ईईटीएफएमएस की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए. बल्लेबाज़ सक्षम श्रीवास्तव ने 52 रन, नकुल पॉल ने 33 रन और राहुल सिंह ने 26 रन बनाए. फ़रीदाबाद वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने 3 विकेट, एम.जी गाँधी, दीपक खत्री ने 2-2 विकेट और सचिन भाटिया ने 1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए फ़रीदाबाद वारियर्स ने 15 ओवर में 10 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच हार गई. बल्लेबाज सचिन भाटिया ने 45 रन, साहिल ने 21 रन, दीपक खत्री और राहुल खत्री ने 12-12 रन बनाए.
ईईटीएफएमएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए कपिल सैनी, नकुल पॉल ने 3-3 विकेट, क्रिशन डागर ने 2 विकेट और दुष्यंत छपराणा ने 1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच नकुल पॉल (ईईटीएफएमएस) और फ़ाईटर ऑफ़ दा मैच सचिन भाटिया (फ़रीदाबाद वारियर्स) को दिया गया.
यह भी पढ़ें- पावर कप-2021 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के लीग मैचों का आयोजन