PNN/ Faridabad: चेहरे की सुंदरता दांत से होती है. दांतों का संबंध हमारे स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों से होता है. दांत अगर साफ और चमकदार होते हैं, तो वो हमारी पर्सनालिटी पर चार चांद लगा देते हैं. दांतों की नियमित सफाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता है, लेकिन सच्चाई ये है कि आमतौर पर दांतों से जुड़ी बीमारियों को हर कोई नजरअंदाज करता है. जो बड़ी बीमारियों को निमंत्रण दे देती हैं. उक्त वाक्य डेंटल सर्जन डॉक्टर स्मृति ने फरीदाबाद सेक्टर-22 स्थित, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में :वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे” के अवसर पर छात्राओं को ओरल हाइजीन के बारे में जागरूक करते हुए कहा.
स्मृति ने बताया कि हर साल 20 मार्च को अलग-अलग थीम पर वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों में दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता फैलना है.
उन्होंने अपने संबोधन में आज के दिन के महत्व समझाया तथा सभी को दांतों और मुख रोगों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया तथा सभी को अन्य लोगों को भी इसके बारे में जाकरूक करने को कहा.
यह भी पढ़ें- गुजरात के इन शहरों में 10 अप्रैल तक स्कूल में कक्षाएं लगना बंद