PNN/ Faridabad: शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा संस्थानों के 75-75 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शासन के निर्देश पर सभी जिलों में ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। इनमें वर्ष 2020 में राज्य पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर कहा है कि पांच सितंबर को प्रत्येक जनपद में 75 प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का चयन कर उन्हें अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाए। इसमें 50 प्रतिशत वित्त विहीन विद्यालयों के और शेष 50 प्रतिशत राजकीय, सहायता प्राप्त व संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व शिक्षक चयनित किए जाएं। निदेशक ने पत्र में चयन के मानदंड का भी जिक्र किया है। इसमें वर्ष 2020 में राज्य पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व शिक्षक को अवश्य सम्मानित किया जाए।
चयन के लिए कार्य व्यवहार, विद्यालय का परीक्षाफल, लॉक डाउन अवधि में शिक्षक द्वारा आनलाइन पठन-पाठन में उल्लेखनीय योगदान, सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं के विकास में उल्लेखनीय कार्य तथा विद्यालय में छात्र नामांकन में लगातार वृद्धि के आधार पर मूल्यांकन करने को कहा गया है। इसी तरह महाविद्यालयों में भी राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों की अलग-अगल सूची बनाई गई है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी ने पार्टी के चार नेताओं को इस वजह से किया निष्कासित