PNN/ Faridabad: बी.एम कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा दिवस (Teachers Day) धूमधाम से मनाया. स्कूल की प्रिंसिपल नीलम धीमान ने बताया कि बच्चों ने शिक्षकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली. छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया.
स्कूल के डायरेक्टर सुनील गौतम ने बताया कि शिक्षा दिवस डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल पांच सितंबर को मनाया जाता है. डायरेक्टर ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें- टीचर डे: भारत संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा कर अध्यापकों का किया स्वागत