Post

परिवहन मंत्री जी Bandhwari Toll पर झोल, इतनी जाम क्यों

Pnn/Faridabad: टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार को कम करने के लिए फास्टैग Fastag को अमल में लाया गया. और जब फास्टैग पूरी तरह प्रचलित है, बावजूद इसके फरीदाबाद-गुड़गांव (Faridabad-Gurgaon Toll Plaza) रोड स्थित, बंधवाडी टोल प्लाजा (Bandhwari Toll) पर जाम लगना कहीं ना कहीं प्रशासन की खामियों को दर्शाता है. कहीं ऐसा तो नहीं नियम-कायदों को ताक पर रखकर जेब गर्म किए जा रहे हैं? यह गौर करने वाली बात है.

दरअसल, बंधवाडी टोल प्लाजा पर प्रतिदिन अच्छी खासी वाहनों की जाम लगती है. जो कोई भी इस जाम में फंस जाता है उसका तकरीबन 15 से 20 मिनट समय खराब होना तय है. इस समस्या से तकरीबन हर रोज हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं.

Bandhwari toll

टोल पर जाम की वजह से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से जूझ रहे लोग बेहद आजीज हो चुके हैं. ऐसे में pnn को उक्त टोल प्लाजा पर जाम की फोटो को साझा कर संबंधित विभाग से समस्या पर गौर फरमाने के लिए कहा.

एक कार चालक अफजल ने कहा कि एक तरफ जहां देश में पारदर्शिता, डिजिटल इंडिया और उससे ऊपर सशक्त परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देशहित में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं तो दूसरी तरफ धरातल पर कुछ लोग हैं जो उनके कार्य पर पानी फेर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ शासन-प्रशासन को संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.

कुछ वाहन चालकों का कहना है कि इस समस्या का समाधान अगर समय रहते नहीं किया गया तो इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique