Post

मानव रचना में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

PNN/ Faridabad: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज की ओर से अवलोकन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमे देशभर के 40 विश्वविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जाने-माने डायरेक्टर, मीडिया और शिक्षा से जुड़े आदित्य सेठ, मिहीर रंजन पात्रा और राकेश कुमार योगी ने बतौर ज्यूरी हिस्सा लिया।

आईआईएमसी के छात्रों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘We the People’ ने फर्स्ट प्राइज, एसजीटी गुरुग्राम द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘सिस्टम बदलेगा’ ने सेकिंड प्राइज, जबकि वाईएमसीए की शॉर्ट फिल्म ‘Unlimited Desires’ ने थर्ड प्राइज अपने नाम किया।
आपको बता दें, पहला, दूसरा और तीसरा ईनाम जीतने वालों को क्रमश: 15 हजार, 10 हजार और आठ हजार के कैश प्राइज दिए गए।

इन्होंने जीते कॉन्सोलेशन प्राइज

Deserted- आईएमएस नोएडा, जमादार- JIMS, वसंत कुंज, Be the Change- एसजीटी, Remains- एफएमईएच, MRIIRS, Police- एफएमईएच, MRIIRS.

कार्यक्रम में MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, प्रो वीसी डॉ. एमके सोनी, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज की डीन डॉ. नीमो धर और एचओडी समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स और छात्र मौजूद रहे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique