PNN/ Faridabad: डबुआ-फरीदाबाद स्थित, ए.एन.डी सी. से. स्कूल (AND School) में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. स्कूल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर विकास भाटी ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ध्वजारोहण कर किया गया. राष्ट्रीय गान के बाद नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया. नन्हें फ्रीडम फाइटर्स की प्रस्तुति खासी आकर्षक रही. बच्चों ने प्रस्तुति के जरिए पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, हर घर तिरंगा के बारे में बताया.
विकास भाटी ने आजादी का 75वां अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय सैनिक हर कठिनाई को सहन करते हुए भी हमारी और हमारे देश की रक्षा करते हैं. जिस कारण हम अपने घरों में महफूज हैं. आजादी का यह महोत्सव सदियों के बाद आया है जिसके माध्यम से हम स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनकी गाथाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आजादी के सेनानियों के बलिदान से ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. विकास भाटी ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की सीख दी. इस दिन को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया.
यह भी पढ़ें- गुडगांव टाइटंस ने जीता मैच, रोशन कुमार गुप्ता को मिला TVS Sports बाइक