PNN/ Faridabad: गुजरात में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को कम करने की उद्देश्य से गुजरात के 8 बड़े शहरों में आज से 10 अप्रैल तक स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने का फैसला लिया है. गुजरात सरकार ने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य के आठ बड़े शहरों में विद्यालय 19 मार्च से अपने परिसरों में अध्यापन बंद करेंगे.
इन शहरों में 10 अप्रैल तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद
राज्य सरकार ने कहा कि इन शहरों के विद्यालयों में 10 अप्रैल तक ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी. ये शहर अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, सूरत, भावननगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ हैं.
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा और मुख्य सचिव अनिल मुकिम के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया.
चूड़ास्मा ने कहा कि इन शहरों के अलावा अन्य क्षेत्रों में विद्यालय उन विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं जारी रखेंगे, जिन्होंने इस विकल्प को चुना है.
उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 19 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली का अब अपना DBSE बोर्ड, CBSE से है इतना अलग