Post

CMA परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Pnn/ Faridabad: दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (CMA) की जून-2023 परीक्षा सीएमए इन्टरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट जारी किया गया. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि बी. वेंकटेश्वर दिग्गज कंपनी पब्लिक सेक्टर से सीएमए मौजूद रहे जिन्होंने सफल विद्यार्थियों को सम्बोधित कर करियर अवसर के बारे में बताया.

CMA

फरीदाबाद चैप्टर के चेयरमैन सीएमए वरुण सुखीजा ने pnn को दी जानकारी में बताया कि इस वर्ष रिजल्ट की संख्या पिछले टर्म से कम रही. लेकिन आज सभी इंटरमीदिएट, फाइनल्स सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
चेयरमैन ने बताया कि हाल ही में सीएमए के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. इनकम टैक्स एक्ट में कॉस्ट एकाउंटेंट्स को इन्वेंटरी वैल्यूएशन की ऑडिट करने का दर्जा भी मिला है. चेयरमैन ने यह भी कहा कि बीते वर्ष में हुए कैंपस प्लेसमेंट में सर्वाधिक 22 लाख तक का पैकेज मिला है.

CMA1

आपको ये बता दे की जून 2024 में होने वाली परीक्षा के इंटर और फाइनल लेवल में एडमिशन लेने की अभी अंतिम तारीख 31 जनवरी है. वहीं फरीदाबाद चैप्टर के वाईस चेयरमैन सीएमए डी. अनिल सुनेजा ने बताया कि वर्तमान में कॉस्ट एकाउंटेंट्स की काफी मांग है. सीएमए करने के बाद आपके पास एब्ब्रोएड जाने के अवसर भी खुल जाते है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत के साथ आगे बढ़ते चले जाएं और माता-पिता और गुरुजन का नाम रोशन करें.
इस अवसर पर गुरुजनों ने विद्यार्थियों को मोटीवेट किया. उपस्थित सीएमए महेन््र सैनी, सोनाली जैन, सीएमए रोहन शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर सीएमए यशपाल सिंह और सीएमए तरुण आदि उपस्थित रहे.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique