Post

DM School बच्चों को किया गया कोरोना टीकाकरण

PNN/ Faridabad: नवादा स्थित, डी.एम पब्लिक स्कूल (D.M Public School) में कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीका लगवाया गया. बुधवार को आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को प्रथम व द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया.

DM School students

स्कूल के चेयरमैन रामवीर भड़ाना ने टीका लगवाने वाले विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने आसपास के बच्चों को और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर पूरे देश में जन जागरूकता फैलानी है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाना, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करते हैं.
वही मेडिकल टीम ने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा की कोरोना की अगली लहर से देश के भविष्य बच्चों को बचाना है तो शत-प्रतिशत टीकाकरण होना जरूरी है. इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें- ज्ञानदीप स्कूल के प्रिंसिपल मानव शर्मा को मिली PHD की उपाधि

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique