भारत पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
PNN/ Faridabad: डबुआ कॉलोनी स्थित भारत पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. हालांकि कोरोनाकाल की वजह से कार्यक्रम बड़े सादगी पूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के चेयरमैन आरसी शर्मा मुख्यातिथि रहे. इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए भिन्न प्रकार की गतिविधियों को प्रस्तुत किए. कोरोना एहतियात को पालन करते हुए विद्यार्थियों ने रैंप वॉक, डांस, पेपर डांस, पहेली सॉन्ग आदि प्रस्तुत किए जिसको उपस्थित जनसमूह ने जमकर इंजॉय किया. मिस व मिस्टर फेयरवेल का प्रतियोगिता भी इस दौरान आयोजित किया गया. मुख्यातिथि ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया.
अंत में अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि हम सभी प्राकृतिक आपदा कोरोनावायरस के जद में 1 वर्ष का समय गुजार दिए और आमजन की जीवन तहस-नहस हो गई, लोगों की रोजगार छिन गई, ऐसे में आप सभी विद्यार्थियों लगन और मेहनत के बल अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़े और अपने अभिभावकों का सहारा बने. वही स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने बच्चों को आश्वस्त किया की भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर स्कूल सदैव अपने विद्यार्थियों के साथ खड़ा है. स्कूल का समस्त स्टाफ भी इस दौरान मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें- भिवानी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा