Post

हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 30 तक बंद, शिक्षामंत्री ने दिया यह निर्देश

PNN/ Faridabad: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. सोमवार से अब इन कक्षाओं की भी पढ़ाई नहीं होगी. राज्‍य सरकार पहली से आठवीं तक के स्कूलों को पहले ही 30 अप्रैल तक बंद कर चुकी है. अब राज्‍य में 12वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. इसके बाद दोबारा समीक्षा कर अगला फैसला लिया जाएगा. इस संबंध हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज आदेश जारी किया.

बता दें कि कोरोना को देखते हुए सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद कर दिया था और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 30 मई तक के लिए टाल दिया गया है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा चुका है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

शिक्षा मंत्री गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राज्‍य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. आगे जो भी परिस्थितियां होंगी उनके अनुसार निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने साफ किया कि सरकार के निर्देशों के उलट जाकर जो भी स्कूल खोलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में 10वीं बोर्ड एग्जाम रद्द…12वीं की परीक्षा पर होगा विचार

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique