Post

ICSI Faridabad चैप्टर में Life Skills पर सेमिनार

Pnn/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI Faridabad Chapter) ने अपने “स्टूडेंट्स मंथ” के तहत आज यहां परिसर में 3 जुलाई को Life Skills पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बतौर वक्ता सीएस अरुण नागर मौजूद रहे. जिन्होंने छात्रों को लाइफ स्किल्स लीडरशिप डेवलपमेंट बारे में बताते हुए कहा की छात्रों आप भी अपनी ताकत और कमजोरियों को सुधारने पर फोकस करते हुए अपनी सारी ऊर्जा उसी दिशा में लगाएं जो आपने लक्ष्यन तय किए हैं. वैसे, कमजोरियों पर फोकस करने से अच्छा है, अपनी ताकत और मनोबल पर भरोसा कर सफलता का रास्ता तैयार किया जाए. अपनी ताकत और कमजोरी की पहचान करने के लिए कुछ समय लें. इस तरह आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपके जीवन के कौन से पहलू आपकी ताकत या कमजोरियां हैं.

Icsi faridabad

अच्छा मेंटर होना है जरूरी:
अरुण नागर ने आगे भी कहा की जीवन में सफल होने में अच्छे दोस्त या मेंटर की सबसे अहम भूमिका होती है, क्योंकि निराशाजनक परिस्थिति में वही आपको निरंतर प्रयास जारी रखने के लिए सही मार्गदर्शन करते हैं. इसलिए कम दोस्त बनायें, पर अच्छे दोस्त बनाएं, जो आपको समय-समय पर लक्ष्य साधने के लिए उत्साहित कर सकें और प्रेरणा दे सकें. इस मौके पर इंस्टिट्यूट के सभी स्टाफ भी मौजूद रहा.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique