Post

ICSI Faridabad में छात्रों के लिए मूट कोर्ट का आयोजन

Pnn/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI Faridabad Chapter) “स्टूडेंट्स मंथ” -जुलाई-2023 मना रहा है और आज 18 जुलाई-2023 को मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित की. प्रत्येक आयोजन के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और कानून के छात्रों के बीच इसकी काफी लोकप्रियता है. यह प्रतियोगिता हर साल जुलाई माह में आयोजित की जाती है.

प्रतियोगिता में हर वर्ष फ़रीदाबाद चैप्टर के सभी छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में दी जाने वाली कानूनी समस्याओं को लेकर भाग लिया जाता है. मूट कोर्ट प्रतियोगिता का निर्णय और संचालन आईसीएसआई फ़रीदाबाद चैप्टर के सीएस रिया कथूरिया संकाय द्वारा किया गया. सभी छात्रों ने पेशेवर कोर्ट माहौल के साथ गतिविधि में भाग लिया.

सीएस कपिल डुडेजा ने मूट कोर्ट साक्षात्कार में छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और छात्रों को पेशेवर जीवन में एक नेता के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. चैप्टर प्रभारी रंजना गुप्ता ने भी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. अंत में अध्यक्ष ने प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique