Post

राज कान्वेंट स्कूल: मातृशक्ति की बदौलत भारत को विश्व में अलग पहचान मिल रही है

PNN/ Faridabad: मातृ शक्ति विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है. भारत को मातृ शक्ति की बदौलत ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिल रही है. उक्त वाक्य राज कान्वेंट स्कूल की चेयरमैन राजेश कुमारी ने अभिभावकों व अपने स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा.

दरअसल 8 मार्च, आज के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में परवतिया कालोनी फरीदाबाद स्थित, राज कान्वेंट स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राजेश कुमारी ने कहा कि मातृत्व शक्ति के बिना कोई भी मुकाम हासिल करना आसान नहीं है.
“यत्र नारी पूज्यंते, तत्र रमंते देवता” की कहानी को सार्थक करते हुए उन्होंने ने कहा कि महिला में सहनशीलता पुरूषों के मुकाबले अधिक होती है. किसी भी पुरुष, किसी भी परिवार और किसी भी संगठन की सफलता के पीछे महिला का विशेष योगदान होता है. महिलाएं प्रेरणा की स्रोत होती है. हर महिला में कोई न कोई खूबी अवश्य होती है.

वही स्कूल प्राचार्या अमृतपाल कौर ने कहा कि नारी शक्ति ही वो शक्ति है जो अपने साहस, परिश्रम और दूरदर्शिता से असंभव को संभव कर दिखाती है. इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें- राज कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने किया वृक्षारोपण, देखभाल का लिया संकल्प

 

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique