PNN/ Faridabad: आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर, हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) के तहत शनिवार को शेरखान चौक गौंछी स्थित, के.एम कॉन्वेंट स्कूल ( प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान का शुरू किया है, जोकि सराहनीय है. हम बच्चों को नि:शुल्क झंडे भी वितरित करेंगे, ताकि बच्चे घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अपने घरों पर लगा सकें. इस दौरान टीचरों ने तिरंगे के रंग के कपड़े पहने हुए थे. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- गुडगांव टाइटंस ने जीता मैच, रोशन कुमार गुप्ता को मिला TVS Sports बाइक