Post

बीएल स्कूल के बच्चों ने गुलाल लगाकर बोले हैप्पी होली

PNN/ Faridabad: नंगला एन्क्लेव पार्ट-II स्थित, बीएल कान्वेंट स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बुधवार को होली उत्सव धूमधाम से मनाया। स्कूल की ओर से बच्चों के लिए गुलाल और फूलों की व्यवस्था की गई थी. छुट्टी होने से पूर्व बच्चे स्कूल के मैदान में एकत्रित होकर, एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली पर्व मनाये। इस मौके पर होली गीतों पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाये।
स्कूल की प्रिंसिपल वंदना भड़ाना ने सभी बच्चों को होली की कहानी एवं मनाए जाने के कारण और महत्व को विस्तार से बताया। बच्चों को बताया गया कि होली खेलते समय केवल सूखे गुलाल का प्रयोग ही करें।
स्कूल चेयरमैन सतीश भड़ाना ने भारतीय संस्कृति में होली के महत्तव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार भी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique