Post

नेहा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ने पृथ्वी को हराभरा बनाने का संकल्प दिलाया

PNN/ Faridabad: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एसजीएम नगर स्थित, नेहा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग के माध्यम से अपनी बात कही। इसके अलावा उन्होंने अपनी बात को रखने के लिए निबंध लेखन एवं स्पीच को माध्यम बनाया।
बच्चों ने इको फ्रेंडली व्यवहार की ओर ध्यान दिलाते हुए प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग और स्टील लंच बॉक्स के प्रयोग पर जोर दिया। इसके अलावा बिजली और पानी बचत जैसे मुद्दे को उठाकर उन्होंने संसाधनों के महत्व को उजागर किया। इसके साथ ही उन्होंने धरती की रक्षा और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की बात कही।
इससे पूर्व स्कूल के चेयरमैन हरीश खनेजा ने स्कूल परिसर में पौध रोपित कर पृथ्वी को हराभरा बनाने का संकल्प दिलाया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique