भारत संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक दूसरों को गुलाल लगाकर कहा हैप्पी होली
PNN/ Faridabad: जीवन नगर-फरीदाबाद स्थित, भारत संस्कार पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। सभी स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं पिचकारियों से होली का त्यौहार मनाया।
इससे पहले स्कूल प्रिसिपल ओमकार गोस्वामी ने बच्चों व उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए बचने के उपाए बताया। इसके बाद नन्हे बच्चों ने सिर पर टोपियां डालकर होली महोत्सव का आनंद लिया और जमकर अपने शिक्षकों के साथ फूलों से होली खेली व खूब मस्ती की।
वही स्कूल के डायरेक्टर दुष्यंत सैनी ने कहा कि होली का त्योहार अब रसायनिक रंगों का त्योहार बन गया है। यह रंग चमड़ी व आंखों के लिए बहुत घातक साबित होते हैं। कई बार इन रंगों से लोगों की आंखों की रोशनी भी चली जाती है। इसलिए फूलों की होली खेलकर समाज को आपसी प्यार और खुशबू बांटने का संदेश दिया गया।
दुष्यंत सैनी ने कहा कि कोरोना वायरस जो चीन से पूरे संसार भर में फैल रह है, उससे बचने के लिए हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों, अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं आदि ने सहयोग किया।